डीएवी गढ़वा के विद्यार्थियों ने तीन गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीता

डीएवी गढ़वा के विद्यार्थियों ने तीन गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीता

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:35 PM

गढ़वा. शहर के बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल तथा दो सिल्वर मेडल जीता है. विभिन्न खेलों में क्लस्टर एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन करते हुए डीएवी गढ़वा के 14 छात्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैँ. इनमें बीपीडीएवी स्कूल से रोलर स्केटिंग, वेट लिफ्टिंग, एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स एरोबिक्स की टीम शामिल है. विदित हो कि प्रति वर्ष डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन क्लस्टर, स्टेट व नेशनल लेबल पर होता है. इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र आदर्श कुमार ने अंडर-14 में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि शौर्य राज ने भी अंडर-14 में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावे यश राज ने अंडर-19 में वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, गुलब्सा परवीन ने अंडर-17 गर्ल्स वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं शशि चंचल ने स्पोर्ट्स एरोबिक्स में सिल्वर मेडल, एरोबिक्स अंडर-17 बालिका वर्ग में आयत नाज तथा एरोबिक्स अंडर 19 बालिका वर्ग में तन्वी सिंह ने नेशनल लेबल पर चतुर्थ स्थान हासिल किया. स्केटिंग में विद्यालय की छात्रा सृजन सिन्हा ने पंचम स्थान प्राप्त किया है. राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना गर्व की बात : दिल्ली से लौटने के बाद विजेता छात्रों केो लिए विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह न सिर्फ बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल बल्कि पूरे गढ़वा जिले के लिए असाधारण उपलब्धि है. संपूर्ण भारत के 1000 से अधिक विद्यालयों के छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना गर्व की बात है. स्कूल के खेल प्रभारी अमिय मुखर्जी ने बताया कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए प्रभारी शंभू कुमार तिवारी ने किया. उपस्थित लोग : समारोह में गोविंद नारायण दुबे, केसी मिश्रा, राजेंद्र कुमार यादव, शुभलता कुमारी, इफ्तेशाम नाजनीन, साकेत कुमार तिवारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अमोद कुमार झा, आलोक कुमार सिंह व राजेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version