श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण
श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण
श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को डीसी शेखर जमुआर ने महोत्सव को लेकर आयोजन स्थल के साथ सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. मुख्य समारोह गोसाईंबाग स्थित मैदान में आयोजित होगा. निरीक्षण के दौरान वहां बनने वाले मुख्य मंच व डी-एरिया के अलावे लोगों के बैठने के लिए जगह को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. साथ ही महोत्सव के दौरान बाहर से आनेवाले अतिथियों और कलाकारों को रुकने के लिए सर्किट हाउस में मौजूद व्यवस्था देखी गयी. डीसी ने इस दौरान एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ विकास सिंह, बीडीओ रौशन कुमार के अलावे नगर पंचायत के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि श्री बंशीधर महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप में दूसरी बार आयोजित होगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल आ सकते हैं : उपायुक्त ने बताया कि यहां एक और दो मार्च को आयोजन हो सकता है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के भी आने की संभावना है. इसे लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बंशीधर महोत्सव के जरिये श्री बंशीधर नगर को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का प्रयास सरकार का है, सभी लोगों का इसमें सहयोग अपेक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है