मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीसी ने मांगा सहयोग
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीसी ने मांगा सहयोग
श्री बंशीधर नगर स्थित प्रखंड कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गयी. डीसी ने कहा कि 13 मई को मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करें. उपस्थित सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अबकी बार- 80 प्रतिशत पार मतदान का नारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिया गया है. इसके तहत मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराना सुनिश्चित करें और गढ़वा जिला में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करें. बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान के लिए की गयी तैयारी की भी जानकारी सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वीलचेयर एवं आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था भी की जायेगी एवं मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी एवं मतदाताओं के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. इससे तेज धूप एवं गर्मी के बीच मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी. वहीं मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, शेड, रैंप, बैठने की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार बनाने समेत अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी गयी. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव दिये. डीसी ने कहा कि रात्रि चौपाल, गीत-नाट्य, नुकड़-नाटक, गीत-संगीत, रैली व रंगोली के जरिये भी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है