डीसी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षदों से मांगा सहयोग

डीसी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षदों से मांगा सहयोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:25 PM

गढ़वा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने बैठक की. इसमें गढ़वा, मझिआंव व नगरउंटारी शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर सहयोग मांगा गया. डीसी ने 13 मई को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग करें. भारत निर्वाचन आयोग ने अबकी बार 80 (प्रतिशत) पार का नारा लोकसभा चुनाव के लिए दिया है. बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान संबंधी तैयारी की जानकारी भी सभी वार्ड पार्षदों को दी गयी.

रहेगी ह्वील चेयर व वाहनों की व्यवस्था : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वील चेयर एवं आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य सहिया की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. डीसी ने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, शेड, रैंप, बैठने की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार बनाने सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी भी दी.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका सह स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मंझिआंव शैलेश कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी श्रीबंशीधर नगर अमरेंद्र चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version