14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रखंडों के बीडीओ ने की आदेश की अवहेलना, डीडीसी ने पूछा स्पष्टीकरण

तीन प्रखंडों के बीडीओ ने की आदेश की अवहेलना, डीडीसी ने पूछा स्पष्टीकरण

मुकेश तिवारी, रमकंडा

गढ़वा जिले के तीन प्रखंडों के बीडीओ और रमकंडा के प्रभारी बीडीओ देवानंद राम ने उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा के आदेशों की अवहेलना करते हुए मनरेगा के तहत डोभा व सिंचाई कूप की 69 योजनाओं की स्वीकृति दे दी. मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा डीडीसी ने जिले के सभी बीडीओ को पिछले दिनों आयोजित समीक्षात्मक बैठक के अलावे दूरभाष, व्हाट्सएप व पत्र के माध्यम से 15 जून के बाद सिंचाई कूप व डोभा निर्माण योजनाओं की स्वीकृति देने पर रोक लगायी थी. लेकिन डीडीसी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए रंका के साथ रमकंडा के भी प्रभारी बीडीओ देवानंद राम, भंडरिया के बीडीओ अमित कुमार तथा बड़गड़ के बीडीओ अमित कुमार पासवान ने इन योजनाओं की स्वीकृति दी है. मनरेगा के एमआइएस रिपोर्ट के अनुसार 15 जून के बाद कुल 69 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. इनमें रमकंडा प्रखंड में डोभा निर्माण की 32 व सिंचाई कूप की चार योजनाएं शामिल हैं. इसी तरह बड़गड़ प्रखंड में डोभा की एक व भंडरिया प्रखंड में सिंचाई कूप की दो योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही रंका प्रखंड में डोभा निर्माण की 29 व सिंचाई कूप की एक योजना को रंका बीडीओ ने स्वीकृति दी है. इस तरह निर्देशों की अवहेलना कर सबसे अधिक रंका बीडीओ देवानंद राम ने रमकंडा व रंका में 66 योजनाओं की स्वीकृति दी है. इधर इस मामले में डीडीसी ने इन बीडीओ से (पत्रांक 381 के माध्यम से) स्पष्टीकरण पूछा है.

35 हजार में डोभा व 20 हजार में कूप स्वीकृति की चर्चा

निर्देशों की अवहेलना कर इन योजनाओं की स्वीकृति के मामले में यह आरोप है कि मोटी रकम लेकर इनकी स्वीकृति दी गयी है. डोभा के लिए 35 हजार रुपये तथा सिंचाई कूप के लिए 20 हजार रुपये लिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि रमकंडा प्रखंड में निर्देशों की अवहेलना कर योजनाओं की स्वीकृति दिये जाने का यह पहला मामला नही है. इसके पूर्व भी टीसीबी, मेड़बंदी, सिंचाई कूप व डोभा निर्माण योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है.

अभी पौधारोपण, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र व अबुआ आवास का होना है कार्य

रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा आयुक्त ने 13 जून को पत्र जारी कर 15 जून के बाद तालाब व सिंचाई कूप की खुदाई का कार्य रोकने का निर्देश दिया है. वहीं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पौधारोपण, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र व अबुआ आवास का ही निर्माण कार्य चालू रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन रंका व रमकंडा प्रखंड में डोभा व सिंचाई कूप की योजनाओं में धड़ल्ले से डिमांड कर मस्टर रोल निर्गत किया जा रहा है.

स्पष्टीकरण पूछा गया है, मामले की जांच की जा रही है : डीडीसी

इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया पाया गया है कि 15 जून के बाद इन योजनाओं में डिमांड किये जाने से एमआइएस में इसकी प्रविष्टि दिखने लगी है. इसके बावजूद बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. गड़बड़ी की पुष्टि होने पर सीधे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें