गढ़वा थाना क्षेत्र के पोटमा गांव निवासी मिथिलेश कुमार भुइयां की पत्नी सविता कुमारी (28 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. सविता गत पांच दिनों से घर से गायब थी. सोमवार की शाम उसका शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित झाड़ीनुमा स्थान में एक पलाश के पेड़ से दुपट्टा के फंदे में लटकता हुआ पाया गया. बताया गया कि धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी बसंत भुइयां की पुत्री सविता कुमारी का विवाह छह वर्ष पूर्व पोटमा गांव निवासी चंद्रिका भुइयां के पुत्र मिथलेश कुमार भुइयां के साथ हुआ था. इनकी तीन संतान हैं. मृतका के ससुराल वालों के अनुसार इन दिनों सविता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. 26 सितंबर को जितिया व्रत का पारण करके वह अचानक घर से निकल गयी. शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास में खोजबीन की. लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. इसकी जानकारी मिलने पर सविता की मां कलावती कुंवर भी पोटमा गांव आकर अपनी बेटी की खोजबीन कर रही थी. बताया गया कि सोमवार की शाम को मवेशी चरा रहे लोगों की नजर पलाश के पेड़ से लटकते एक महिला के शव पर पड़ी. चरवाहों ने ही उसकी पहचान कर मिथिलेश कुमार भुइयां को इसकी जानकारी दी. तब मृतका के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. अन्य लोगों की भी वहां भीड़ लग गयी. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारकर गढ़वा सदर अस्पताल ले आयी. इधर मंगलवार को गढ़वा सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है