गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी नंदू साह का पुत्र रंजीत कुमार गुप्ता (21 वर्ष) का शव पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया है. परिजनों ने बताया कि रंजीत शनिवार की रात वालों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह होने पर घर के लोगों ने उसे नहीं देखा, तो उसकी खोजबीन करने लगे. इसी दौरान गांव के कुछ लोग जब घूमने निकले, तो देखा कि घर से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित एक कुएं के पास उसका चप्पल है. इसके बाद शक के आधार पर गांव के लोगों ने कुएं में झालर डालकर देखा, तो उसमें रंजीत का शव पाया गया. इसके बाद इसकी जानकारी गांव के मुखिया को दी गयी. वहीं मुखिया ने पुलिस को इस घटना के बारे बताया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. यहां अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है