20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में 10 दिन से गायब बिहारी कोरवा का शव जंगल में मिला, जांच शुरू

सुमंती देवी ने बताया कि उसका पति बिहारी कोरवा पांच जून की सुबह घर से भैंस खोजने के नाम पर निकला था. 14 जून बुधवार तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा.

10 दिनों से गायब 35 वर्षीय युवक बिहारी कोरवा का सड़ा गला शव घर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भंडरिया पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा ले गयी है. मृतक बिहारी कोरवा भंडरिया थाना के टेहरी पंचायत के भेंड़रा टोला निवासी मेठवा कोरवा का पुत्र बताया गया है. मेठवा कोरवा अपने पूरे परिवार को लेकर टोले के इकलौते घर में 10-12 वर्षों से रह रहा था.

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुमंती देवी ने बताया कि उसका पति बिहारी कोरवा पांच जून की सुबह घर से भैंस खोजने के नाम पर निकला था. 14 जून बुधवार तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला. पति के गायब होने की सूचना उनलोगों ने बुधवार तक पुलिस को नहीं दी थी.

बुधवार शाम को मृतक बिहारी कोरवा की पत्नी सुमंती देवी अपने घर से बीड़ी पत्ता बेचने परसवार आ रही थी. घर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर जंगल में जब उसे किसी सड़ी हुई चीज का गंध महसूस हुआ, तब उसने बीड़ी पत्ते की बोरी को वहीं रखकर आसपास खोजबीन करने लगी. इस क्रम में घर जाने वाले पगडंडी रास्ते के किनारे कुछ दूरी पर उसके पति का शव सड़ा गला स्थिति में दिखाई दिया. इसके बाद उसने घर वापस जाकर इसकी सूचना अपने अन्य परिजनों को दी.

उसने अपने पति की पहचान पहने हुए कपड़े से किया. इसकी सूचना गुरुवार को मृतक के परिजनों ने भंडरिया पुलिस को दी. सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पड़े मृतक के शव को बरामद करने भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा घटनास्थल पहुंचे, तो पाया कि शव के कुछ हिस्से को जंगली जानवरों ने खा लिया है.

शव को क्षतविक्षत कर दिया है. गुरुवार शाम को परिजनों एवं कुछ ग्रामीणों की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में कर भंडरिया पुलिस थाने ले गयी. घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ एवं मामले के अनुसंधान में भंडरिया पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. शुक्रवार की सुबह मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भंडरिया पुलिस ने गढ़वा भेज दिया है. मृतक की पत्नी सुमंती देवी ने अपने पति की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. इस मौके पर पुलिस बल के धीरज कुमार मिश्रा, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार पासवान, चौकीदार मोतीलाल नायक, ग्रामीण मनदीप कच्छप, शिवप्रसाद किसान आदि सहित मृतक के परिजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें