बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवाखोह गांव में मध्य विद्यालय के समीप स्थित आहर से शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसकी पहचान गांव के ही ब्रह्मदेव पांडेय के पुत्र नरेंद्र पांडेय (57 वर्ष) के रूप में की है. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले ग्रामीणों ने आहर में उक्त शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना बरडीहा थाना को दी. इसके बाद मझिआंव पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. शव देखने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने नरेंद्र पांडेय की हत्या कर उसे आहर में फेंक दिये जाने की आशंका जतायी है. गांव में ही पिता जी का झगड़ा हुआ था : इस संबंध में मृतक के पुत्र सत्यप्रकाश पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनके पिताजी की हत्या कर दी गयी है. उसने बताया कि गांव में पिताजी का झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसके पिता थाना में आवेदन भी देने गये थे. इस बीच उनकी हत्या कर दी गयी. पुलिस जांच कर रही है: घटना के संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि नरेंद्र पांडेय ने मारपीट को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति के नाम से आवेदन दिया था. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है