बड़गड़ प्रखंड के बिंजपुर गांव के सैकड़ों लाभुकों ने मंगलवार को भंडरिया कार्यालय का घेराव किया. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह भंडरिया बीडीओ अमित कुमार से पूरे मामले की शिकायत की. इस दौरान ग्रामीणों ने एमओ को बताया की उन्हें 11 महीने से गांव का राशन डीलर बृजमोहन सिंह राशन नही दे रहा है. बताया कि 92 पीएच राशन कार्डधारक के अलावे अंत्योदय व ग्रीन कार्डधारक लाभुकों को भी राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने एमओ को बताया कि डीलर के अनुसार उसका दुकान निलंबित कर दिया गया है. लेकिन उन्हें पता चला कि डीलर हर महीने लाभुकों के नाम पर फर्जी तरीके से राशन उठाव कर रहा है.
मुसहर परिवारों ने भी की शिकायत : बिंजपुर के ग्रामीणों की ओर से प्रखंड कार्यालय का घेराव के दौरान भंडरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत के दर्जनों मुसहर परिवारों ने भी सरकारी लाभ से वंचित होने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि वे जनेवा पंचायत के स्थानीय निवासी है. पूर्व के बीडीओ की ओर से उन्हें सरकारी लाभ के तहत कंबल, राशन व आवास दिये जाने का आश्वासन मिला था. लेकिन अब नये साहब इस पर कोई पहल नही कर रहे हैं.
उपस्थित लाभुक : मौके पर ग्रामीण मरियम कुजुर, बिरीन्दा देवी, आशसरेन मिंज, अनारो कुवंर, त्रिवेणी यादव, ललमुनी देवी, अगस्ता कुजूर, किस्मतीया कुजूर, बृहस्पतिया मिंज, कुमारती कुजूर, गीता तिर्की, मुबारक अंसारी, मिसारी देवी, मनी मुसहर, सुनीता देवी, शांति मुसहरीन, चंदमुखी कुवंर, प्रियंका मुशहरीन, सरवन मुसहर, रिंकू मुसहरीन व परधान मुसहर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है