उपायुक्त शेखर जमुआर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ राशन वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश दिये. उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को हो रही परेशानियों की भी जानकारी ली. इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने ई-पॉश मशीन एवं तराजू में आ रही परेशानियों के बारे में बताया. साथ ही मशीन की बैटरी और चार्जर खराब होने की भी शिकायत की. इस संबंध में उपायुक्त श्री जमुआर ने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा पीवीटीजी डाकिया योजना व धोती-साड़ी वितरण योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही. कहा कि राशन वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है