ग्रेडर मशीन से मौत, मुआवजे की मांग व हंगामा
ग्रेडर मशीन से मौत, मुआवजे की मांग व हंगामा
श्री बंशीधर नगर की निर्माणाधीन सड़क पर एक व्यक्ति की ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना सोमवार के करीब 11 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार टाटीदीरी गांव के मृतक महेश साहू उर्फ चटपटी (65 वर्ष) किसी काम से धुरकी आया था. वह अपना काम निपटाकर घर जा रहा था. उधर धुरकी थाना से कर्पूरी चौपाल तक निर्माणाधीन सड़क में ग्रेडर मशीन से सड़क लेवलिंग का काम हो रहा था. पीछे से अपने मोपेड लूना बाइक से आ रहा महेश मशीन की चपेट में आ गया. इससे प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना के मिलने पर मृतक के परिजनों के अलावे ग्रामीण व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वे मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया और ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटवाया.
संवेदक से 10 लाख मुआवजा मांगा : इधर ग्रामीण एवं परिवार वालों ने संवेदक से 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. संवेदक के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचे झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, दीपक प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, स्थानीय मुखिया सुगनी राम,पूर्व मुखिया अखिलेश पासवान, पंकज गुप्ता, रामदास भुइयां व मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के समक्ष मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये नगद वह तीन लाख रुपये का चेक दिया. इसके बाद थाने में बॉड भरकर वार्ता समाप्त हुई.
इधर घटना के छह घंटे बाद पुलिस ने परिजन व संवेदक के बीच आपसी सहमति बनने पर पंचनामा कराकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. विदित हो कि धुरकी-श्री बंशीधर नगर की निर्माणाधीन सड़क पर अब तक दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं. इसके पूर्व बरडीहा गांव निर्माणाधीन पुल में एक व्यक्ति को बाइक से गिर जाने से मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है