ससुराल गये युवक की मौत, आरोप-प्रत्यारोप
ससुराल गये युवक की मौत, आरोप-प्रत्यारोप
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/garhwa-ghanta-ghar-1024x461.jpg)
गढ़वा. श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव निवासी नारायण चंद्रवंशी का पुत्र चंदन कुमार (35 वर्ष) की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. मृतक के भाई विनोद राम ने बताया कि मृतक की पत्नी गढ़वा थाना क्षेत्र के जोबरइया गांव अपने मायके आयी थी. रविवार को चंदन अपनी पत्नी को लाने ससुराल आया था. रात में उसकी पत्नी ने कहा कि चंदन की तबीयत खराब है. वह सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना की जानकारी मिलने पर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे, तो पाया कि उसके भाई की मृत्यु हो गयी है. मृतक के भाई के अनुसार ससुराल वालों के साथ उसका मतभेद था. उसे आशंका है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. वहीं उसके ससुराल वालों का कहना है कि वह शराब के नशे में घर से ससुराल आ रहा था. इसी क्रम में ससुराल पहुंचने से पहले ही रास्ते में वह गिर गया तथा उल्टी करने लगा. इसके बाद उसके ससुराल के लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है