नव विवाहिता की मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप
नव विवाहिता की मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप
गढ़वा जिले के कांडी थाना के सुगवादामर गांव में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी. चार माह पूर्व उसकी शादी हुई थी. इस मामले में मृतका की मां ने कांडी थाना में दहेज हत्या संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका रिंकी देवी की शादी गत 21 अप्रैल को कांडी के सुगवादामर गोव के विनोद पाल के पुत्र मिथिलेश पाल के साथ हुई थी. मृतका का मायके पलामू जिले के पांडु के बेलहारा गांव में है. मृतका की मां प्रभा देवी ने कांडी थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 19 अगस्त को उनकी बेटी जब अपने मायके बेलहारा गांव में थी, तो वहां से उनका दामाद मिथिलेश पाल उसे जबरन ससुराल ले गया. साथ ही धमकी भी दी थी कि अब वह अपनी बेटी का जिंदा मुंह कभी नहीं देखेगी. क्योेंकि उनलोगों के कहे अनुसार पांच लाख रुपये का दहेज नहीं दिया गया है. प्रभा देवी ने आवेदन में कहा है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट की जाती रही है. इसमें मिथिलेश पाल का साथ उसकी मां बसंती देवी, ससुर विनोद पाल व देवर राकेश पाल भी देते थे. उन्होंने कहा है कि 24 अगस्त को मिथिलेश पासवान ने फोन पर बताया कि उनके बेटी की तबीयत खराब है और वह सदर अस्पताल में भर्ती है. जब वे लोग अस्पताल पहुंचे, तो उनकी बेटी की लाश वहां बरामदे में पड़ी थी. उसने आरोप लगाया कि ससुराल के लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है