घोटालेबाजों को हरायें, साफ-सुथरे गिरिनाथ को लायें : लालबिहारी
घोटालेबाजों को हरायें, साफ-सुथरे गिरिनाथ को लायें : लालबिहारी
उत्तरप्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है और उसने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से एक साफ-सुथरे छविवाले प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी के खिलाफ जो लोग चुनावी मैदान में हैं, वे सभी घोटालेबाज और जनता का शोषण करनेवाले हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में साफ-सुथरे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है. श्री यादव रविवार को गढ़वा शहर के सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गढ़वा से गिरिनाथ सिंह के अलावे भवनाथपुर से उमेंद्र यादव एवं विश्रामपुर से अंजु देवी को भी प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की जमीन लैंड बैंक में सूचीबद्ध कर पूंजीपतियों को दी जा रही है. इसका वे विरोध कर रहे हैं. गरीब व आदिवासियों को सरकारी भूमि का पट्टा देने से वे मजबूत होंगे. पत्रकार वार्ता में सपा के सोनभद्र लोकसभा के सांसद छोटू सिंह खरवार, सोनभद्र के जिलाध्यक्ष संजय यादव, सपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, पूर्व प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी, आनंद यादव व संजय तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है