रक्षा मंत्री 21 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
रक्षा मंत्री 21 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. गोसाईबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा के जरिये पूरे प्रदेश में भ्रमण कर लोगों से चुनाव में सहयोग की अपील करेंगे. रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को एसपी दीपक पांडेय ने श्री बंशीधर नगर पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह भी मौजूद थे. एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थल को लेकर माइनर ग्राउंड, अनुमंडल मैदान के साथ गोसाईबाग मैदान जाकर स्थल चयन को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही हेलीपैड के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद गोसाईंबाग मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश भी दिये. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण राम व गुड्डू सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे. बंशीधर मंदिर जायेंगे : रक्षा मंत्री श्री बंशीधर मंदिर जाकर पूजन-अर्चन करेंगे. इसके पूर्व वह शहर में रोड शो कर लोगों का अभिवादन करेंगे. मंदिर के बाद रक्षा मंत्री गोसाईंबाग मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद वह परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. परिवर्तन यात्रा श्री बंशीधर मंदिर से शुरू होकर राज्य के सभी क्षेत्रों में जायेगी. इसका नेतृत्व बाबूलाल मरांडी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है