पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने उपायुक्त को आवेदन देकर सगमा बीडीओ सह धुरकी प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सत्यम कुमार द्वारा अनुसूचित जनजाति के गुप्ता गौड़ के साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार करने को लेकर बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि कई जांच टीम के द्वारा अनुमंडल में जांच कर मंतव्य के साथ रिपोर्ट मांगी गयी थी. लेकिन बीडीओ सत्यम कुमार ने सभी जांच को प्रभावित किया. गुप्ता गौड़ के आवेदन पर कभी जांच नही की गयी. श्री केशरी ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है