केंद्रीय राज्य मंत्री से एयरपोर्ट और तकनीकी कॉलेज की मांग
केंद्रीय राज्य मंत्री से एयरपोर्ट और तकनीकी कॉलेज की मांग
गढ़वा. केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनवारी लाल वर्मा के गढ़वा दौरे पर गुरुवार को भाजपा नेता सह चिकित्सक डॉ पातंजली केशरी ने उनसे मुलाकात की. परिसदन भवन में हुई इस बैठक में डॉ केशरी ने गढ़वा में एयरपोर्ट निर्माण व तकनीकी कॉलेज की स्थापना सहित पलायन रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की मांग रखी. वहीं मंत्री को इस आशय का मांगपत्र सौंपा. डॉ केशरी ने कहा कि गढ़वा जिले में रोजगार के अवसरों की भारी कमी है, जिसके कारण यहां के युवाओं और मजदूरों को अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है. उन्होंने जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक तकनीकी कॉलेज की स्थापना की मांग की, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी तथा व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गढ़वा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन मांगों को पूरा करने के लिए जल्द कदम उठायेगी. इस अवसर पर कैलाश कश्यप, अब्दुल मन्नान, सोमनाथ विश्वकर्मा व अनुजी संहिता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है