विद्यालय संचालन में समय परिवर्तन की मांग

विद्यालय संचालन में समय परिवर्तन की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:41 PM

ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से वर्तमान समय में भीषण गर्मी के मद्देनजर छात्र हित में जिले के सभी प्रकार के विद्यालयों की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन करने की मांग की है. विदित हो कि शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मावकाश के पश्चात प्रातः 07 बजे से अपराह्न एक बजे तक विद्यालय संचालन का निर्देश है. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने इसमें संशोधन कर सुबह सात बजे से लेकर पूर्वाह्न 11:30 बजे तक निर्धारित करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पूरे जिले में हीट वेव का असर है. इससे जिले का तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. इससे आये दिन कई लोगों की मौत, चमगादड़ों की मौत एवं बंदरों की मौत की खबरें आ रही हैं. इस चिलचिलाती धूप एवं अधिकतम तापमान के बीच ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुल जाने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी विद्यालयों में प्रायः गरीब तबके के बच्चे बिना भोजन/नाश्ता किए विद्यालय आ जाते हैं. फिर विद्यालय से छुट्टी के पश्चात बीच दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में घर जाना पड़ता है. इससे उन्हें सनस्ट्रोक लगने की प्रबल आशंका बनी रहती है. इसको देखते हुए उन्होंने विद्यालय की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version