महिला चिकित्सक के पदस्थापना की मांग, धुरकी प्रखंड में नहीं है एक भी महिला चिकित्सक
महिला चिकित्सक के पदस्थापना की मांग
गढ़वा. कांग्रेस ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मिल कर गढ़वा ज़िले के अस्पतालों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को रखा. श्री अंसारी ने मंत्री से मिलकर कहा कि गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पता में एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं, जिसके कारण यूपी व छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इस प्रखंड की महिलाओं को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है़ सुदूर क्षेत्र होने के कारण महिला चिकित्सक के नहीं रहने से ग्रामीण महिलाएं कई भ्रांति की भी शिकार हैं और पुरुष चिकित्सक से खुल कर अपनी समस्याएं नहीं बता पाती.
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि धुरकी प्रखंड में एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना की जाये, जिससे लोगों को राहत मिल सके. श्री अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही वहां महिला चिकित्सक को भेजा जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon