राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के नगर उंटारी स्टशन पर ठहराव की मांग

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के नगर उंटारी स्टशन पर ठहराव की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:39 PM

गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे से संबंधित मांग उठायी. साथ ही इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात भी की. श्री राम ने रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगरउंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने, वंदे भारत ट्रेन को रांची से डालटेनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने, पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का रजहारा स्टेशन पर ठहराव कराने, गरीब रथ ट्रेन का मोहम्मदगंज पर ठहराव कराने, रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, जो वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में दो दिन चलती है, उसे चार दिन चलाने, रांची नयी दिल्ली गरीब रथ जो सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे छह दिन चलाने, रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से वाराणसी तक चलती है उसे गोरखपुर तक विस्तार करने, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से परिचालन रद्द कर दिया जाता है, उसे इस बार भी दो दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक बंद करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है, इस निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन जारी रखने की मांग उठायी. इसके अलावे रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के जेनरल कोच की संख्या बढ़ाने, शक्तिपुंज ट्रेन जो हावड़ा से जबलपुर वाया डालटनगंज होकर चलती है उसे मुंबई तक विस्तारित करने तथा रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नयी ट्रेन चलाने की मांग भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version