टैंकर से पेयजल आपूर्ति की मांग
टैंकर से पेयजल आपूर्ति की मांग
नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम वार्ड में टैंकर के माध्यम से पेय जलापूर्ति कराने एवं प्रधानमंत्री आवास की किस्त का अभिलंब भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि लगातार बढ़ती इस भीषण गर्मी में भूगर्भ जल का काफी नीचे चला गया है. इस कारण ज्यादातर चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा. इससे नगर पंचायत वासियों के समक्ष पेयजल की समस्या हो गयी है. मवेशी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के ज्यादातर वार्डों के चापाकल खराब हैं. कुछ जगह लगे जलमीनार ने भी पानी देना बंद कर दिया है. श्री सोनी ने नगर पंचायत में नये चापाकल लगाने एवं नयी जलमीनार लगवाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभुकों का बकाया किस्तों के अविलंब भुगतान कराने की मांग की. आवेदन देने वालों में मारुति सोनी व पूर्व वार्ड सदस्य विवेक सोनी शामिल थे.