9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण मुक्त करने के बाद ही सड़क बनाने की मांग

अतिक्रमण मुक्त करने के बाद ही सड़क बनाने की मांग

रमकंडा. पथ निर्माण विभाग की ओर से करीब 66 करोड़ की लागत से बन रहे रंका-रमकंडा सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता व संवेदक की मनमानी का आरोप है. शुक्रवार को भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों के विरोध के बावजूद शनिवार को निर्माण कार्य शुरू होता देख ग्रामीण उग्र हो गये. उन्होंने उक्त सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया. सूचना मिलने के बाद संवेदक ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. वहीं उनकी मांग पूरी होने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू कराये जाने की बात कही. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. दरअसल रंका-रमकंडा पथ चौड़ीकरण के इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में संवेदक की ओर से रमकंडा के बिचला टोला (दोहर पर) से मनमोहर चौक तक सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटाये बिना ही सड़क निर्माण (पीसीसी) किया जा रहा है. ऐसे में सड़क का चौड़ीकरण का कोई मतलब नही है. भाजपा नेता ज्ञानरंजन पांडेय, फरेज अंसारी, रामगृह पांडेय, जयप्रकाश यादव, छोटेलाल अग्रवाल, ग्रामीण बदरुद्दीन अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, जाकिर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, ऐनुल अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले संवेदक की ओर से सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन की मापी करायी जाये. इसके बाद उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाकर रैयतों को मुआवजा उपलब्ध कराने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू कराया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक की ओर से अतिक्रमण हटाये बिना ही सड़क निर्माण करने से सड़क की जमीन अतिक्रमित ही रह जायेगी. वहीं लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा. इसलिए पहले अधिग्रहित जमीन की मापी कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नही हो रहा है. मवि केरवा व बड़का घाट केरवा के पास बन रहे गार्डवाल में मिट्टीयुक्त बालू से काम हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बिचला टोला दोहर पर पुलिया निर्माण में अनियमितता की पुष्टि करीब चार माह पहले ही हुई थी. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. उस दौरान संवेदक ने इसे तोड़कर फिर से बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन करीब चार माह बीत जाने के बाद संवेदक ने पुलिया तोड़कर नहीं बनायी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर संवेदक ने उनकी मांग नहीं मानी, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. पुलिया तोड़कर फिर से बनायी जायेगी : संवेदक निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर पहुंचे संवेदक बबलू दुबे ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बिचला टोला में बनी पुलिया तोड़कर फिर से बनायी जायेगी. इसके अलावे मनमोहर चौक तक अधिग्रहित जमीन की मापी कराकर सड़क से अतिक्रमण हटाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें