प्रखंड कार्यलय के सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपति नाथ मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस बैठक में प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना की पंचायत वार समीक्षा की गयी. इसके बाद उक्त अबुआ आवास, सिंचाई कूप के कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जो सिंचाई कूप अभी तक शुरू नही हो सका है, उन्हें शुरू नहीं करने को कहा गया. डीडीसी ने अबुआ आवास के लाभुक के राशन कार्ड में से किसी एक व्यक्ति के नाम से जाति प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा. ताकि अबुआ आवास के दूसरी किस्त का भुगतान हो सके. समाजसेवी राम विचार साहू ने केतार कर्पूरी गेट से पंडा नदी तक जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से बनने वाली नाली को बनाने की मांग की. ताकि बरसात में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इधर मुकुंदपुर के मुखिया मुंगा साह ने अबुआ आवास निर्माण में बालू की किल्लत होने की बात कही. वहीं प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने डीडीसी को आवेदन देकर प्रखंड में नयी विकास योजना संचालित करने की मांग की. प्रमुख ने कहा कि गत चार महीने से छोटी-छोटी मनरेगा योजनाएं पूरी तरह बंद कर दी गयी है. इस कारण मजदूर बड़ी संख्या में पलायन करने को विवश हैं. लाभुकों का मनरेगा योजना से मोहभंग होता जा रहा है.
प्रखंड प्रमुख चन्द्रवती देवी ने सभी पंचायतों में मेड़बंदी, टीसीबी, समतलीकरण, लूज बोडर स्ट्रक्चर की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. ताकि प्रखंड वासियो को रोजगार उपलब्ध हो सके. बैठक में बीडीओ सावित्री कुमारी, पंचायत सचिव राम सुरेश राम, राजीव कुमार, राकेश कुमार, रामकुमार प्रजापति व मुखिया प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है