अनंत प्रताप देव को मंत्री बनाने की मांग
अनंत प्रताप देव को मंत्री बनाने की मांग
रमना. झामुमो के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भवनाथपुर से झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव को मंत्री बनाने की मांग की है. झामुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि पलामू प्रमंडल से झामुमो कोटा से भवनाथपुर विधानसभा के विधायक अनंत प्रताप देव को मंत्री बनाया जाना चाहिए. इससे इस क्षेत्र का ठहरा हुआ विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद आने वाले दिनों में गढ़वा जिला के भवनाथपुर में सेल की सैकड़ों एकड़ खाली जमीन पर पावर प्लांट का निर्माण कराने की पहल की जायेगी. ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने कहा कि यहां के सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहना पसंद करते हैं. यही कारण है कि भवनाथपुर में जनता ने विपक्षियों को करारा जवाब दिया है. अब उनके जीतने के बाद यहां के लोगों की उनसे अपेक्षा बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है