डीडीसी से बीपीओ को हटाने की मांग

डीडीसी से बीपीओ को हटाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:16 PM

केतार. केतार प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने उपविकास आयुक्त से मिलकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पाल को केतार से हटाने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मनरेगा बीपीओ नीरज कुमार पाल जब से केतार में पदस्थापित हुए हैं. यह मनरेगा कानून को ताक पर रखकर कार्य कर रहे है. इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी की गयी. पर कार्रवाई नहीं हुई. उनका जनप्रतिनिधियों से भी अच्छा व्यवहार नहीं रहता है. गरीब मनरेगा लाभुकों से रिश्वत लेने के बाद ही कार्य किया जाता है. इससे सरकार की बदनामी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version