खरौंधी : पेट्रोल पंप संचालक शिवपूजन यादव ने खरौंधी थाना को आवेदन देकर प्रखंड के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कोन के पेट्रोल पंप से कालाबाजारी करने के उद्देश्य से डीजल व पेट्रोल लाकर झारखंड में की जा रही अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है़ थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि भवनाथपुर मकरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन मेसर्स शिव पूजन फ्यूल्स के नाम से एक पेट्रोल पंप है़
जिसकी बिक्री विगत कई महीनों से दिनों दिन गिरती जा रही है़ पेट्रोल पंप पर लगातार बिक्री गिरने का कारण पता करने पर मालूम हुआ कि सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोन पेट्रोल पंप से प्रतिदिन करीब आठ से 10 हजार लीटर डीजल तथा पांच से सात हजार लीटर के करीब पेट्रोल खरीद कर अवैध तरीके से झारखंड राज्य के खरौंधी, केतार तथा भवनाथपुर के बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा है़ इससे यहां के हिंदुस्तान पेट्रोलियम के झारखंड इकाई को काफी नुकसान हो रहा है़
Post by : Pritish Sahay