श्रीबंशीधर नगर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति किसान मोर्चा के सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने झारखंड की वर्तमान सरकार से तत्काल मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना या दो साल की सजा वाले कानून को वापस लेने की मांग की है़
उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार कोरोना काल में बाहर से आये मजदूरों के लिए ना ही कोई सुविधा उपलब्ध करा रही है और ना ही कोई वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है़
इसके बदले उन लोगों पर लाठी भजवाने का काम कर रही है़ झारखंड की जनता गरीब है और यहां के लोग कंदमूल पर जीने वाले अनपढ़ मास्क से सर्वथा अनभिज्ञ हैं. ऐसे में इस तरह का काला कानून लाना सरासर अन्याय है़
Post by : Pritish Sahay