कनीय अभियंता को हटाने की मांग की
कनीय अभियंता को हटाने की मांग की
मझिआंव प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख आरती दुबे की अध्यक्षता में पंचायत समिति बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कनीय अभियंता अनिल चौधरी के कार्यों पर असंतोष जताया तथा उनको तत्काल हटाने की मांग की. कनीय अभियंता पर लापरवाही बरतने, समय पर मापी पुस्तिका संधारण नही करने एवं लाभुकों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया. बैठक में प्रमुख ने मनरेगा सहित अन्य कई विभागों में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित सूची अधिकारियों से मांगी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोबिंद सेठ ने उनके कार्य क्षेत्र में लगाये जा रहे एनीमिया जांच कैंप के बारे में बताया. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत उपाध्याय ने साइकिल वितरण योजना की जानकारी दी. जबकि मनरेगा के बीपीओ अखिलेश कुमार ने वर्तमान में चल रहे कार्यों के बारे में बताया. बैठक में बीडीओ सतीश भगत, सीओ शंभू राम एवं प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है