15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रतिशत वृद्धि के साथ मानदेय नहीं देने का विरोध

चार प्रतिशत वृद्धि के साथ मानदेय नहीं देने का विरोध

बुधवार को सहायक अध्यापक प्रखंड इकाई चिनिया ने चार प्रतिशत वृद्धि के साथ मानदेय नहीं देने के कारण बीआरसी कार्यालय चिनिया में तालाबंदी की गयी. बताया गया कि झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा 2021 में ही चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि के लिए चिट्ठी निर्गत कर दी गयी थी. लेकिन बीआरसी की घोर लापरवाही के कारण अभी तक चिनिया बीआरसी के बीपीओ एवं अकाउंटेंट द्वारा शेष रह गये छह से आठ कक्षा के 24 सहायक अध्यापक एवं प्राथमिक स्तर के 11 सहायक अध्यापकों का चार वार्षिक वृद्धि के बिना ही सितंबर माह का मानदेय जिला का पोर्टल अपलोड कर दिया गया है. जबकि इन सभी सहायक अध्यापकों का प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार का बैठक कर सेवा संपुष्टि की चिट्ठी भी निर्गत कर दी गयी है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए बीआरसी के बीपीओ एवं अकाउंटेंट द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए संबंधित सहायक अध्यापकों का बिना चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के ही मानदेय बनाकर जिला के पोर्टल पर अपलोड करने से नाराज सहायक अध्यापकों ने तालाबंदी की. सहायक अध्यापकों ने बताया कि जब उन्होंने बीपीओ से पूछा, तो कहा गया कि उनकी बिना जानकारी के ही अकाउंटेंट ने मानदेय बनाया गया है. तालाबंदी की जानकारी मिलने के बाद चिनिया थाना प्रभारी ने वहां पहुंचकर मामले की जांच की. थाना प्रभारी के समक्ष बीपीओ ने स्वीकार किया कि उनसे गलती हो गयी है. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह के मानदेय के साथ उन सभी का चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ मानदेय भेजा जायेगा. इस पर सहायक अध्यापकों ने ताला खोल दिया.

उपस्थित लोग : मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, भुट्टो मंसूरी, देव कुमार प्रसाद, संतोष प्रसाद, जनार्दन यादव, महावीर सिंह, अशरफ अली, रामवृक्ष सिंह, जनार्दन यादव, नारायण राम, गणेश परहिया, अशोक साह, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, अयोध्या सिंह, तारवेश सिंह, गोपाल यादव, उपेंद्र प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, राजेश राम, वसीम अख्तर, अंबिका प्रसाद, लालमोहन तूरी व बिलाल अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें