झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉय फेडरेशन रांची महासंघ के आह्वान पर गढ़वा नगर परिषद, नगर पंचायत मांझिआंव तथा नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर में कार्य कर रहे दैनिक संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण के समर्थन में रंका मोड़ से मंझिआव मोड़ तक मशाल जूलुस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि नगर परिषद में कई कर्मी दिन रात लोगों को सेवा दे रहे हैं. उसके बाद भी सरकार की रवैया हम लोगों के प्रति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का नियमित करना चाहिए. वहीं सभी कर्मियों का 10 लाख का सड़क दुर्घटना बीमा तथा सफाई कर्मियों को आठ घंटे से अधिक काम कराने पर ओवर टाइम देने की मांग की गयी. उपस्थित लोग : मौके पर अध्यक्ष राजेश राम, सचिव अमित कुशवाहा, उपाध्यक्ष असादुल्लाह अंसारी, रामानुज प्रसाद, संगठन मंत्री अनिल कुमार रवि, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष विकास कुमार दुबे महामंत्री राजकुमार, अमित कुमार पाठक, अनूप तिवारी, हरिओम कुमार राजूराम, चानो देवी, पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी, कुंडल यादव, बबीता, विष्णु कुमार, उत्तम, विजय सचिन व रूबी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है