झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लॉयज फेडेरेशन के गढ़वा जिला कमेटी से जुड़े गढ़वा नगर परिषद एवं श्री बंशीधर नगर व मझिआंव नगर पंचायत कर्मियों की एक बैठक हुई. बैठक में सात सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए इसके लिए आगे की रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश राम ने की. मौके पर निकायों में कार्यरत दैनिक एवं संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने, निकाय कर्मी का वेतन भुगतान करने के लिए सरकार को अपने स्तर से शत-प्रतिशत आवंटन की व्यवस्था करने, कर्मियों को 10 लाख रु तक का दुर्घटना बीमा का लाभ देने, झारखंड चयन आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या-15/2023 को तत्काल रद्द करने, जीवन बीमा व चिकित्सा का लाभ प्रदान किये जाने, केंद्र प्रायोजित योजना एनयूएलएम व पीएमएवाइ कर्मियों की सेवा नियमित करने व मानदेय बढ़ाने, सफाई कर्मियों के द्वारा आठ घंटे से अधिक काम करने पर ओवर टाइम का भुगतान करने जैसे मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद गढ़वा पहुंचे मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को मांगपत्र सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है