कांडी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर हुआ सीमांकन
कांडी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर हुआ सीमांकन
कांडी बाजार और मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मंगलवार को अंचल कर्मियों की छह सदस्यीय एक टीम ने मापी कर सीमांकन किया. खाता संख्या 01, प्लॉट 374 व खाता 241 व प्लॉट 301 की भूमि का मापी कर सीमांकन किया गया. अंचल अमीन धर्मदेव राम व सहयोगी अरुण राम ने सीमांकन का कार्य किया. इस दौरान अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी ने बताया कि कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी जमीन व मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मंगलवार से सीमांकन का कार्य शुरू किया गया है. गुरुवार तक सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. विदित हो कि कांडी बाजार व मुख्य सड़क पर विभिन्न लोगों की दुकान है. विदित हो कि कांडी पंचायत मुखिया विजय राम अपनी देखरेख में सीमांकन का कार्य करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई गलत नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि कांडी बाजार क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने सीओ को आवेदन देकर बाजार, मुख्य सड़क व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी. इसके बाद सीओ राकेश सहाय ने सरकारी जमीन के सीमांकन का निर्देश दिया है. सीमांकन कर रही टीम में अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार यादव, गणेश सिंह चौधरी, वसीम अख्तर, अंचल अमीन, धर्मदेव राम व अरुण राम शामिल हैं.
बाजार व मुख्य सड़क पर इनकी है दुकान : इसमें संतोष कुमार, विनोद प्रसाद, गया ठाकुर, अनिल प्रसाद, विकास कुमार, जयमालुद्दीन राईन, अनवर खलीफा, दिनेश प्रसाद, कुमार सोनी, बेबी कुंवर, संतोष लाल, अजय ठाकुर, चंदन कुमार चंदवंशी, भीम लाल, उदय लाल, अनुज लाल, राजेन्द्र लाल, राजेश लाल, साधु ठाकुर, श्रवण प्रसाद, जहांगीर राईन, जमुना साव, संजय प्रसाद, समसू अंसारी, कलाम अंसारी, नेसार अंसारी, उमेश प्रसाद, रसीद खलीफा, अब्दुल खलीफा, हबीब राईन व राजेश साव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है