प्रतिबंध के बावजूद कनहर नदी से निकाला जा रहा बालू

प्रतिबंध के बावजूद कनहर नदी से निकाला जा रहा बालू

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:02 PM

चिनिया प्रखंड के खुरी कनहर नदी से अवैध खनन कर गांव के विभिन्न जगहों पर सैकड़ों ट्रैक्टर बालू डंप किया गया है. खुरी गांव के बेसना टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय स्कूल भवन के पास दो जगहों पर सैकड़ों ट्रैक्टर बालू डंप किया गया है. यह सिलसिला अभी भी जारी है. दिन में बालू का खनन कर डंपिंग किया जाता है, जबकि रात में हाइवे एवं ट्रैक्टर से बालू इस प्रखंड से अन्य प्रखंडों में भेजा जाता है. पर प्रखंड के ग्रामीण भारी-भरकम रकम अदा कर बालू खरीदने को मजबूर हैं. कनहर नदी से बालू निकालने के दौरान वन विभाग द्वारा जंगल में लगाये गये प्लांटेशन के बीच से होकर ट्रैक्टर ले जाया जाता है. इस वजह से पौधे भी बरबाद हो रहे हैं. लेकिन इस पर वन विभाग के कर्मियों की भी नजर नहीं है. खुरी बेसना टोला स्कूल भवन के पास दो जगहों पर बालू डंप किया गया है. इस संबंध में ग्रामीण रमेश राम, हनिफ अंसारी, तैयब अंसारी व सिमिता देवी ने बताया कि किसका बालू डंप किया है, उन्हें पता नही है. यहां रोज कनहर नदी से ट्रैक्टर से बालू लाया जाता है. वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जंगल के किस रास्ता से बालू लाया जाता है, इस बारे में उन्हें अभी तक पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version