9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्यों के आपसी झगड़े में विकास कार्य प्रभावित

वार्ड सदस्यों के आपसी झगड़े में विकास कार्य प्रभावित

गुरुवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप के अचानक पहुंचने के बाद मनरेगा व पंचायती राज से जुड़े कर्मी परेशान दिखे. प्रखंड कार्यालय पहुंचे एडसीओ श्री प्रताप ने करीब चार घंटे तक 15वें वित्त और मनरेगा योजनाओं से संबंधित योजनाओं के दस्तावेज की जांच की. अभिलेखों की जांच के बाद एसडीओ ने बिराजपुर पंचायत के 15वें वित्त से स्वीकृत चार योजनाओं की स्थल पर जाकर जांच की. इसमें पाया गया कि वार्ड सदस्यों की आपसी लड़ाई के कारण पंचायत में विकास कार्य प्रभावित है. उल्लेखनीय है कि बिराजपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों के एक गुट ने पंचायत में 15वें वित्त से स्वीकृत कूप मरम्मत की तीन व पीसीसी सड़क निर्माण की एक योजना में अनियमितता की शिकायत की थी. इसके आलोक में गत वर्ष इन योजनाओं की जांच तो हुई, लेकिन जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने से पहले संबंधित अधिकारियों का गढ़वा जिले से स्थानांतरण हो गया. इसी बीच गढ़वा डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने पिछले दिनों बिराजपुर की इन चार योजनाओं की जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया. बुधवार को इन्ही योजनाओं की जांच करने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले अभिलेखीय जांच की. इसके बाद उन योजनाओं का स्थल जांच कर ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी ली. इस दौरान मनरेगा से संचालित बिरसा सिंचाई कूप की भी जांच हुई.

वार्ड सदस्यों ने काम रोका : जांच के दौरान पाया गया कि 15वें वित्त से स्वीकृत बिराजपुर गांव के राजेन्द्र सिंह की कूप मरम्मत योजना स्वीकृत की गयीथी. स्वीकृति के बाद कूप मरम्मत के लिए निर्माण स्थल पर सामग्री लायी गयी. इसी बीच बिराजपुर के वार्ड सदस्यों ने लाभुक समिति के चयन में अनियमितता की बात कहकर निर्माण कार्य रोक दिया. वहीं विभाग ने इस योजना में किसी प्रकार की राशि का भुगतान नही किया. इसी तरह ईश्वरी सिंह की कूप मरम्मत योजना में कार्यादेश देने के बाद विभाग ने इस योजना में अग्रिम भुगतान कर दिया. लेकिन यहां भी वार्ड सदस्यों ने अनियमितता की शिकायत करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया. लाभुक ने एसडीओ को बताया कि वार्ड सदस्यों की ओर से काम रोके जाने के बाद लाभुक ने विभाग की ओर से मिले 50 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान विभाग को लौटा दिया. वहीं निर्माण कार्य शुरू नही किया जा सका.

रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी जायेगी : एसडीओ

जांच के बाद रंका अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रताप ने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों के बयान व शिकायत कर्ता वार्ड सदस्यों से पूछताछ में पाया गया कि वार्ड सदस्यों के आपसी झगड़े के कारण यहां विकास योजनाएं प्रभावित है. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जांच में मिले तथ्यों सहित अन्य बिंदुओं की जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी जायेगी.

उपस्थित लोग : जांच टीम में डीआरडीए के कमलेश कुमार, कनीय अभियंता संतन कुमार, सहायक अभियंता बलवंत कुमार के अलावे मनरेगा बीपीओ सुनील कुमार, जेई रवि कुमार, पंचायत सचिव अभय कुमार मिंज, रोजगार सेवक उदय राम, राजेश कुमार, उपमुखिया सबिता देवी, वार्ड सदस्य लालमन राम, प्रमोद सिंह, ननहेश्वर सिंह, ईश्वरी सिंह व अनारकली देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें