24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू संसदीय क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता : वीडी राम

पलामू संसदीय क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता : वीडी राम

सांसद और पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने सोमवार को रंंका एवं चिनिया प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर मदाताओं से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू आगमन पर मतदाताओं सेे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान बरदारी गांव में झामुमो के कार्यकताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जनसंपर्क के दौरान वीडी राम ने गढ़वा विधानसभा अंतर्गत रंका एवं चिनिया मंडल के रंका, सोनदाग, भलुवानी, विश्रामपुर, चुतरु, बरदरी, कटरा, सिरोई खुर्द, हेताड़ कला, रनपुरा, बेता, खुरी, चिनिया, डोल, बीलैती खेर व पेशका गांव का भ्रमण कर अपने एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान का निवेदन किया. उन्होंने कहा की भाजपा किसी धर्म समुदाय व परिवारवाद की पार्टी नहीं है. यह पार्टी सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य करती है. सरकार की नीति एवं नियति दोनों स्पष्ट है. केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ सभी जाति, वर्ग और समुदाय को बराबर-बराबर दिया जा रहा है. भाजपा की सदस्यता ली : मौके पर भाजपा के नीति एवं कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो पार्टी का दामन छोड़कर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वहीं अन्य पार्टी को छोड़ प्रेम कुमार गुप्ता, अनु सिंह एवं चंद्रिका सिंह ने भी भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें