सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. बाबा बंशीधर मंदिर स्थित बाकी नदी तट पर अवस्थित प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने छठ पूजा की. यहां झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे. छठ महापर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर छठ घाट सहित सभी छठ घाट रोशनी से जगमगा रहे थे. सूर्य मंदिर छठ घाट को नवयुवक क्लब चचेरिया व प्रभात क्लब सहित विभिन्न कमेटियों के सहयोग से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. व्रतियों के स्नान के लिए कृत्रिम झरने लगाये गये थे. छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है