गोस्वामी कल्याण परिषद भारत से जुड़े दसनामी समाज के जिला कमेटी के गठन को लेकर रविवार को इससे जुड़े लोगों की एक बैठक चिनिया रोड स्थित कृष्णा हरि होटल में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश गिरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी गठित करते हुए धीरज पुरी को दसनामी समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे नागेश्वर भारती को संरक्षक, संतोष पुरी को महासचिव, आनंद गिरी को उपाध्यक्ष, अखिलेश्वर गिरी को सचिव तथा पवन गिरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश गिरी ने कहा कि दसनामी कल्याण परिषद का उद्देश्य गढ़वा जिला ही नहीं बल्कि देश भर के भटके हुए युवाओं को सही मार्ग पर लाते हुए सुदृढ़ भारत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि दसनामी संप्रदाय नाथ संप्रदाय से संबद्ध एक उप संप्रदाय है. इसके संस्थापक गुरु शंकराचार्य हैं. उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने नौवीं शताब्दी में दशनामी संप्रदाय की स्थापना की थी. गुरू शंकराचार्य के मुख्य उपदेशों को हमें आत्मसात करने की जरूरत है. उमेश गिरी ने कहा कि शंकराचार्य ने कहा था कि परमात्मा एक ही समय में सगुण एवं निर्गुण दोनो रूपों में रहता है. भगवान शंकराचार्य को शिव का अवतार भी माना जाता है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर सुभाष गिरी, मदन गिरी, श्रेयांस पुरी, आनंद गिरी, अनिका पुरी, अमित गिरी, दीप गिरी व रामाश्री पुरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है