बिना पानी के बेकार हो गया धुरकी का सामुदायिक शौचालय
बिना पानी के बेकार हो गया धुरकी का सामुदायिक शौचालय
पानी के अभाव में कपूरी चौपाल के निकट बनाया गया सामुदायिक शौचालय बेकार साबित हो रहा है. प्रखंड मुख्यालय के महज 100 मीटर की दूरी पर कर्पूरी चौपाल के निकट सामुदायिक शौचालय का निर्माण सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत किया गया था. यह तीन सीटर है और इसमें दो स्नानागार भी हैं. इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रखंड मुख्यालय आने वाले एवं बस यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को सुविधा प्रदान करना था. लेकिन पानी के अभाव में सामुदायिक शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है. रखरखाव के अभाव में शौचालय का भवन भी जर्जर हो रहा है. विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय का यह प्रमुख स्थान है. यह अत्यधिक भीड़ वाली जगह है. जबकि प्रखंड मुख्यालय ओडीएफ हो चुका है. खुले में शौच करना मना है. इस सामुदायिक शौचालय के समीप पेयजल स्वच्छता विभाग से पानी के लिए जलमीनार एवं चापाकल भी लगाये गये हैं. लेकिन दोनों कई महीनो से खराब हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा है कि जानकारी मिली है. जलमीनार और चापाकल को दुरुस्त करने के लिए पेयजल विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है. जल्द ही सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है