कैलान में फैला डायरिया, दो की मौत, आठ पीड़ित

कैलान में फैला डायरिया, दो की मौत, आठ पीड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:32 PM

भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के आदिम जनजाति बाहुल्य झुरही टोला में पिछले तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप है. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं आठ लोग पीड़ित हैं. जिनकी मृत्यु हुई है, उनमें 70 वर्षीय रामजन्म कोरवा एवं उसका नौ साल की नाती दिनेश कोरवा शामिल है. जबकि पीड़ित लोगों में फुलेंद्र कोरवा, सुरेन्द्र कोरवा, सुंदरी देवी व जागू कोरवा का इलाज मेडिकल टीम उनके घर पर ही कर रही है. जबकि गंभीर रूप से पीड़ित संगीता कुमारी, सुमनता देवी, रीता कुमारी, रितेश कुमार व सेलटी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक की पत्नी पाना देवी ने बताया कि तीन दिन से डायरिया के प्रकोप से पीड़ित थे. डायरिया के प्रकोप की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने गांव में मेडिकल टीम भेजा, जिसने पीड़ितों का इलाज किया. मेडिकल टीम के सदस्यों ने बताया कि गांव में चार दिन पहले एक आदिम जनजाति के घर पर भोज हुआ था. इसमें दूषित जल से भोजन बनाया गया था, इस कारण डायरिया फैला है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भोजन चापानल से बह कर इकठ्ठा होने वाले पानी से बनाया गया था. उपरोक्त दोनों लोगों की मौत दूषित भोजन खाने से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version