स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली, तो महिला सड़क पर बैठ गयी
स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली, तो महिला सड़क पर बैठ गयी
गढ़वा. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से चरमरा गयी है. गुरुवार को एक महिला ने स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर बच्चे के साथ अस्पताल के सामने एनएच-75 पर बैठकर विरोध जताया. इससे गढ़वा सदर अस्पताल के गेट के सामने इस गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा उक्त महिला को समझा बुझाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त महिला ओड़िशा की बबीता गौरव बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बबीता सदर अस्पताल में कैथियेटर लगवाने आयी थी. उसने आरोप लगाया कि ड्यूटी में उपस्थित नर्सों ने कैथियेटर लगाने के एवज में उससे पैसे की मांग की. इसके बाद महिला एवं उसके 10 वर्षीय पुत्र ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है. वह कैथियेटर खरीदकर नहीं ला पायेगी. लेकिन कोई व्यवस्था नहीं होने पर उक्त महिला ने आक्रोशित होकर सदर अस्पताल के सामने 20 मिनट तक सड़क जाम कर दिया. उसने बताया कि वह ओड़िशा से से अपने पति की हत्या के मामले में गढ़वा न्यायालय आयी थी. लंबे समय से वह अलग-अलग बीमारी से ग्रसित है. वह कोर्ट से सदर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन सदर अस्पताल में उसकी किसी ने नहीं सुनी. अस्पताल के स्टॉफ ने उसे कहा कि कैथियेटर खरीदकर लाना होगा या पांच सौ रुपये देने होंगे. यह सुनने के बाद उक्त महिला सदर अस्पताल के मेन गेट स्थित एनएच 75 पर बैठ गयी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को मिली. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने तत्काल उक्त महिला को प्रसव कक्षा में भर्ती कराकर उसका कैथियेटर चेंज कराया. इसके बाद महिला अस्पताल से चली गयी. इस संबंध में ड्यूटी में उपस्थित नर्स ने बताया कि महिला से पैसे की मांग नहीं की गयी थी. उसे बताया गया कि यहां पर कैथियेटर नहीं है, उसे खरीद कर लाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है