Loading election data...

निर्माणाधीन सड़क पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

निर्माणाधीन सड़क पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:56 PM

रंका प्रखंड के गोदरमाना में पीडब्ल्यूडी के द्वारा एनएच-343 मुख्य सड़क भंडरिया मोड़ से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक लगभग 4.5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क में ठेकेदार ने मिट्टी युक्त मोरम डाल देने से एवं लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क की स्थिति नारकीय हो गयी है. ग्रामीण रोशन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता व उदय प्रसाद ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने पुरानी सड़क को उखाड़ कर मोरम की जगह मिट्टी डाल दी गयी है. एएसे में हल्की बारिश से भी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जा रही है. इस सड़क पर छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों का आवागमन तथा पैदल चलना भी पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे गोदरमाना का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. अगर सड़क की स्थिति जल्द ठीक नहीं की जाती है, तो हम मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क की यह स्थिति हुई है. आज से मौसम साफ हो रहा है. गोदरमाना की मुख्य सड़क को जल्द ही आवागमन के लायक बना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version