समग्र शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना पदाधिकारी शंभूदत्त मिश्रा ने गुरुवार को बीआरसी रमना स्थित दिव्यांग बच्चों के लिए स्थापित रिसोर्स सेंटर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार से विभिन्न पंजी के संधारण व सेंटर में उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली. मौके पर रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों का टर्न अप नहीं हो पाते हैं. इसपर श्री मिश्रा ने कहा कि रिसोर्स सेंटर में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने-लिखने, एक्सरसाइज एवं मनोरंजन के लिए काफी सामग्री उपलब्ध है. उन्होंने शिक्षक, सीआरपी व अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें.
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में इको क्लब का गठन करने, नोटिस बोर्ड का निर्माण, विद्यालय एक नजर का दीवार लेखन करने, वर्ग कक्ष में डिस्पले बोर्ड लगाने, सभी बच्चों के काॅपी व पुस्तक में जिल्द लगवाने, बाहर जाने के लिए आउट पास बनाने, विद्यालय में खोया-पाया बाॅक्स लगाने तथा सुझाव-शिकायत पेटी एवं उपचार बाॅक्स की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उपस्थित लोग : इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय, बीपीओ सुनीता कुजूर, लेखापाल प्रेम समद नीलम, एमडीएम प्रभारी विरेंद्र पाल एवं एमआइएस विजय कुमार सहित अन्य बीआरसी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है