दिव्यांग स्कूली बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये

दिव्यांग स्कूली बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:04 PM
an image

डंडई प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों की जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर कार्यक्रम में एलिम्को भुवनेश्वर की टीम ने विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में दिव्यांगता की जांच की. जांच करने वाले चिकित्सकों में डॉ दीपक कुमार (ऑर्थोटिक एंड प्रोस्थेटिक), डॉ ज्ञानेंदू कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट) तथा डॉ अमर बहादुर यादव शामिल है. शिविर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 25 बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गयी और उनका रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं पिछले वर्ष जांच में दिव्यांग पाये गये बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये. कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि बच्चों को व्हीलचेयर, ट्रायसाइकिल, सीपी चेयर, बैसाखी व ब्लाइंड स्टीक दिये गये है. उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा को लेकर यह शिविर आयोजित की गयी. ताकि दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जायें. मौके पर डाटामैन आकाश सैनी, लेखपाल राकेश कुमार तिवारी व एमडीएम प्रभारी वीरेंद्र राम सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व जांच कराने आये दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version