डंडई प्रखंड के पचौर सचिवालय परिसर में रविवार को नीलांबर-पीतांबर की शहादत को लेकर बैठक हुई. खरवार आदिवासी एकता संघ की प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी के लोगों ने इसका आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कांत सिंह ने तथा संचालन खरवार लोक सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिजय सिंह ने किया. बैठक में आगामी 28 मार्च को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कार्यक्रम करेंगे. वहीं डंडई अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और पचोर में प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए भंडरिया में 28 मार्च को आयोजित वीर शहीद नीलांबर पीतांबर शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा. खरवार आदिवासी एकता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने कहा कि भंडरिया प्रखंड में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में डंडई प्रखंड के हर पंचायत के पंचायत कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी और प्रखंड कमेटी के लोग भाग लेंगे.
BREAKING NEWS
नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा
नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement