नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा

नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2024 8:04 PM

डंडई प्रखंड के पचौर सचिवालय परिसर में रविवार को नीलांबर-पीतांबर की शहादत को लेकर बैठक हुई. खरवार आदिवासी एकता संघ की प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी के लोगों ने इसका आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कांत सिंह ने तथा संचालन खरवार लोक सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिजय सिंह ने किया. बैठक में आगामी 28 मार्च को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कार्यक्रम करेंगे. वहीं डंडई अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और पचोर में प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए भंडरिया में 28 मार्च को आयोजित वीर शहीद नीलांबर पीतांबर शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा. खरवार आदिवासी एकता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने कहा कि भंडरिया प्रखंड में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में डंडई प्रखंड के हर पंचायत के पंचायत कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी और प्रखंड कमेटी के लोग भाग लेंगे.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह, संतोष कुमार सिंह, खरवार आदिवासी एकता संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुनेश्वर सिंह, प्रखंड सचिव श्यामलाल सिंह, तेज बहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, काशीनाथ सिंह, भगवान सिंह, रंजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह, दिलदार सिंह, चंद्रदेव सिंह, मंतुलाल सिंह, अनुज कुमार सिंह व उदय कुमार सिंह सहित संघ के कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version