वैश्य परिवार की बैठक में समाज उत्थान पर चर्चा

वैश्य परिवार की बैठक में समाज उत्थान पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:49 PM
an image

बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में वैश्य परिवार के लोगों की एक बैठक हुई. इसमें समाज के उत्थान को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने एक समिति बनाने का निर्णय लिया. ताकि इसके माध्यम से वैश्य समाज सभी तरह के सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभा सकें. बैठक के निर्णय के अनुसार वैश्य महासभा व्यापार संगठन बड़गड़ प्रखंड ईकाई नामित समिति के अध्यक्ष के रूप में अरविंद जायसवाल का चयन किया गया. वहीं उपाध्यक्ष अरूण भगत, सचिव प्रेम सागर जयसवाल, उप सचिव मुकेश सोनी, कोषाध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद सोनी व उप कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश को बनाया गया. वहीं सामाजिक कार्यों को लेकर विशेष विचार विमर्श एवं मार्गदर्शन के लिए वैश्य महासभा व्यापार संगठन की 11 सदस्यीय सलाहकार समिति बनायी गयी. इनमें रमेश सोनी, विनोद प्रसाद, नारद प्रसाद, बसंत सोनी, मनोज कुमार, पंकज सोनी, सुमेश सोनी, रमेश गुप्ता, बजरंग प्रसाद, घनश्याम सोनी, प्रकाश सोनी व रामू प्रसाद को सर्व सम्मति से सदस्य मनोनीत किये गये. वैश्य महासभा के नव चयनित अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने समिति गठन के मौके पर आयोजित बैठक में अपने संबोधन में कहा कि महासभा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के अलावा समाज के निचले स्तर के उत्थान सहित व्यापारिक कठिनाइयों से निपटने के प्रति कार्य करेगा तथा बड़गड़ प्रखंड के चहुंमुखी विकास एवं धार्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी निष्ठा पूर्वक निभायेगी.

उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त के अलावा रवि सोनी, रंजन सोनी, अखलेश पाण्डे,धनेश्वर सोनी, नेपाल प्रसाद, प्रताप कुमार, संजय प्रसाद, आनन्द, सोनी, सुनील प्रसाद,संतोष गुप्ता, अजय कुमार, उपकार प्रसाद व मुन्ना प्रसाद सहित वैश्य परिवार के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version