प्रखंड कार्यालय पहुंचा महिला स्वयं सहायता समूह का विवाद
प्रखंड कार्यालय पहुंचा महिला स्वयं सहायता समूह का विवाद
भवनाथपुर. प्रखंड के बनसानी पंचायत के विवेक महिला स्वयं सहायता समूह के आपसी विवाद का मामला गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच गया. समूह की वर्तमान अध्यक्ष कविता देवी, सचिव जगमानी देवी, कोषाध्यक्ष प्रभा देवी के पक्ष में सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए वर्तमान समूह को जायज ठहराते हुए गलत तरीके से पूर्व सदस्य का जुड़ा नाम रद्द कराने की मांग की. विदित हो कि वनसानी पंचायत में विवेक महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पिछले सात वर्षों से लाभुकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा था. इसकी अध्यक्ष कविता देवी, सचिव जगमानी देवी और कोषाध्यक्ष प्रभा देवी हैं. वर्तमान समूह की संचालक का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व अध्यक्ष मालती देवी और सचिव चंद्रावती देवी ने अधिकारियों की मिलीभगत से उन लोगों का नाम हटवा कर अपना नाम जुड़वा दिया है. इस कारण लाभुकों को नवंबर माह का राशन नहीं मिल पाया है. जैसे ही वर्तमान समूह संचालक को इसकी सूचना मिली, वैसे ही वह सैकड़ों लाभुकों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बीडीओ सह एमओ नंदजी राम से मिलकर वर्तमान समूह से ही राशन लेने की बात कहते हुए पुराने समूह संचालक का नाम हटवाने की मांग की. इस अवसर पर लाभुक रानी देवी, समुद्री देवी, चंद्रिका राम, नंदू ठाकुर,मनु सिंह, विनोद राम, विशेश्वर राम व पारस ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में राशन वितरण कर रहे समूह संचालक से ही वे राशन लेंगे. पूर्व के समूह संचालक सही तरीके से राशन नहीं देते थे. उन्होंने कहा यदि बीडीओ नंदजी राम ने गलत तरीके से जोड़ा गया नाम नहीं हटाया, तो वे इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. एक जुलाई 2017 से कर रहा है विवेक महिला स्वयं सहायता समूह राशन का संचालन उल्लेखनीय है कि विवेक महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन एक जुलाई 2017 से पहले मालती देवी व चंद्रावती देवी के सहयोग से हो रहा था. लेकिन एक जुलाई 17 के बाद कविता देवी, जगमानी देवी व प्रभा देवी इसका संचालन कर रही थी. लेकिन इसी माह एक बार फिर से मालती देवी और चंद्रावती देवी ने इ-पॉश मशीन में अपना नाम जुड़वा लिया. समूह के इस आपसी विवाद में लाभुकों को नवंबर माह का राशन नहीं मिल पाया है. किसी का नाम कैसे जुटा व हटा, पता नहीं है : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ सह एमओ (विपणन पदाधिकारी) नंदजी राम ने बताया कि नवंबर माह का राशन लाभुकों को नहीं वितरण करने से वर्तमान समूह से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन जवाब देने की बजाय वे लाभुकों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा करवा रहे हैं. उन्होंने नाम जोड़ने के सवाल पर कहा किसी का नाम कैसे जुटा या हटा, उन्हें पता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है