चिनिया रोड चौड़ीकरण पर विवाद, उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग
चिनिया रोड चौड़ीकरण पर विवाद, उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग
गढ़वा. शहर के चिनिया रोड के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है. लोगों का आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जमीन होते हुए भी अंचल कर्मियों द्वारा पक्षपात पूर्ण तरीके से पुनः मापी की गयी है. इसमें गरीब दुकानदारों और मकान मालिकों की संपत्तियों पर लाल निशान लगाकर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि पहले चरण में मापी सड़क के मध्य से दोनों ओर समान दूरी लेकर की गयी थी, जिससे ज्यादातर लोग सहमत थे. उस दौरान जिनका थोड़ी बहुत संपत्ति प्रभावित हो रही थी, उनके मुआवजे का प्रावधान भी कर लिया गया था. लेकिन हाल ही में अंचल कर्मियों ने पुनः मापी कराकर कई मकानों और दुकानों पर लाल निशान लगा दिया. इससे निवासियों में भारी असंतोष फैल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नये तरीके से की गयी मापी एकतरफा और भेदभावपूर्ण है. इस मापी से कई परिवारों का आजीविका का साधन प्रभावित हो रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि जब सड़क के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, तब उनके मकानों और दुकानों को तोड़ना न्यायसंगत नहीं है. स्थानीय निवासियों ने उपायुक्त से अपील की है कि इस मामले में स्वयं स्थल पर जांच कर उचित कार्रवाई करें. उनका कहना है कि यदि उचित मापी नहीं कराई गयी और पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्रवाई की गयी, तो कई गरीब परिवार अपनी आजीविका खो देंगे. निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. आग्रह किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए मापी सड़क के बीच से दोनों ओर समान रूप से करायी जाये. जिनके घर-मकान का नुकसान होना तय होगा, उन्हें पर्याप्त मुआवजा देकर राहत प्रदान की जाये. ज्ञापन में हस्ताक्षर करनेवाले : ज्ञापन में हस्ताक्षर करनेवालों में मनोरथ राम, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश चंद्रवंशी, विनय कुमार तिवारी,राकेश कुमार, विनित तिवारी, अशोक कुमार व पंकज कुमार का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है