गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार आदिवासी महिला सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में अंदेश उरांव की पत्नी रीता देवी, अमरेश उरांव की पत्नी रीना देवी, सतेंद्र उरांव की पत्नी मंजरौती देवी, विजय उरांव की पत्नी मानती देवी, अमरेश उरांव, उसका पुत्र विकास उरांव, कपिलदेव उरांव, जितेंद्र उरांव, पवन उरांव व निरंजन उरांव सहित अन्य के नाम शामिल हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में घायल अमरेश उरांव ने बताया कि मनान नामक डीजे भैंसमरवा गांव से गुजर रहा था. डीजे की आवास सुन कर गाय, बकरी व भैंस इधर-उधर भागने लगे थे. इसी बीच अन्य लोगों के साथ राजू उरांव ने जब डीजे का साउंड कम करने को कहा, तो सगीर अंसारी और उसके साथ आये लोग उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. वे लोग किसी तरह वहां से भाग निकले. लेकिन कुछ देर बाद दुबारा 40 से 50 की संख्या में लोग लाठी-डंडे व गंड़ासे के साथ उनके गांव पहुंच गये. इसके बाद उक्त लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी. घटना के बाद किसी तरह से वे सभी भागकर गढ़वा थाना पहुंचे और जान बचायी. इस मामले में उरांव परिवार की आरे से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है.
वहीं दूसरे पक्ष के गुरदी गांव निवासी सगीर अंसारी ने भी गढ़वा थाने में आवेदन दिया है. इसमें उसने कहा है कि पिछले करीब 11 दिनों से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विकास यात्रा के तहत प्रचार वाहन पर साउंड सिस्टम लगाकर वे गाड़ी के साथ क्षेत्र में प्रचार करने जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार की शाम जब वे प्रचार वाहन के साथ प्रतापपुर गांव के भैंसमरवा गांव निवासी जमुना उरांव के घर के पास पहुंचे, वहां उपस्थित तहजीब आलम, जकी अहमद, राजू उरांव व महेन्द्र उरांव सहित करीब 10 अज्ञात लोग प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ कर आग लगा देने, चालक व साउंड ऑपरेटर को जान से मार देने की धमकी देने के साथ वाहन में तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान वाहन पर लगा बैनर भी फाड़ दिया गया. आवेदन में कहा गया कि राजू उरंव, तहजीब आलम, जकी अहमद व महेन्द्र उरांव ने कमर से पिस्तौल निकालकर उसके अलावा चालक चंदन गुप्ता, महेंद्र अंसारी एव अरसद अंसारी के माथे पर सटा दिया. वहीं पिस्तौल के बट व लात-घूसे से पीटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है